अमरोहा, सितम्बर 1 -- बोलेरो सवार युवकों ने रविवार रात में जमकर हंगामा काटा। विरोध पर किसान के घर चढ़ाई कर दी। दरवाजा तोड़ते हुए पथराव किया। आरोप है कि फायरिंग कर दहशत फैला दी। गांव में जाग होने पर हमलवार जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जग्गा नंगला की है। यहां पर रहने वाले किसान सीटू पंवार ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि रात में करीब डेढ़ बजे जब वह शोर सुनकर घर से बाहर निकले तो बाहर खड़े कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। आरोप है कि सभी नशे में धुत थे। सीटू पंवार ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घर पर चढ़ाई करने के इरादे से दरवाजा तोड़ दिया, पत...