छपरा, नवम्बर 10 -- 1 दाउदपुर के बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज पर हादसे में जख्मी लोग व जांच करती पुलिस दाउदपुर (मांझी)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (एनएच-531) पर सोमवार की सुबह दाउदपुर थाना से पूरब बनवार फ्लाईओवर के पास बोलेरो और सीएनजी टेम्पो की आमने-सामने जोरदार टक्कर में सात लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, एकमा थाना क्षेत्र के पांडे छपरा गांव निवासी गजेंद्र पांडेय अपने परिवार के साथ बेलोरो से छपरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें गुजरात के लिए ट्रेन पकड़नी थी। इसी दौरान छपरा से एकमा की ओर जा रही एक सीएनजी टेम्पो पिकअप ने बेलोरो में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। हादसे में गजेंद्र पांडेय, उनकी पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्रियां और टेम्पो चालक घायल हो गए। सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर...