बेगुसराय, मई 9 -- बीहट, निज संवाददाता। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर के निकट नेशनल हाइवे 31 पर गुरूवार की देर रात बोलेरो व ट्रक की टक्कर में बोलेरो पर सवार कई लोग जख्मी हो गये। रिफाइनरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेगूसराय की ओर से आ रही एक बोलेरो के मोसादपुर के निकट कट टर्न लेने के दौरान एक हायवा ने टक्कर मार दी। इससे बोलेरो दूसरे लेन में चली गयी, तभी बोलेरो की टक्कर एक ट्रक से हो गई। ट्रक चालक बोलेरो को बचाने के चक्कर में बोलेरो में ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया और इससे डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होते-होते बचा। बोलेरो सवार लोग बारात जा रहे थे। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ज...