चंदौली, दिसम्बर 1 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बोलेरो वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार वध के लिए ले जा रह रहे चार गोवंश बरामद किया। वहीं एक तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर बिहार कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाता निवासी राजेश शाह ने पूछताछ में बताया कि गोवंशों को बाबतपुर वाराणसी से लादकर बिहार के रास्ते वध के लिए पाण्डुल पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। उसके विरुद्ध धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारणीय अधिनियम एवं 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेडकांस्टेल संतोष कुमार सिंह...