भभुआ, जून 26 -- पेज तीन की खबर बोलेरो वाहन के धक्के से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत घायल बच्ची को अधौरा पीएचसी से भभुआ सदर अस्पताल किया रेफर सदर अस्पताल के डाक्टर ने मेडिकल जांच में बच्ची को किया मृत घोषित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के अधौरा में बुधवार की सुबह बोलेरो वाहन के धक्के से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृतक डेढ़ वर्षीय बच्ची माही कुमारी अधौरा के यशवंत सिंह की पुत्री बतायी गयी है। घटना के बारे में परिजनो ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे बच्ची के घर के सामने गली में खेल रही थी। अचानक बेालेरो वाहन के चालक तेजी व लापरवाही से चलाते आया और बच्ची को धक्का मार दिया। जिससे बच्ची गम्भीर रुप से घायल हो गयी। घायल बच्ची को तत्काल अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करत...