नई दिल्ली, जुलाई 8 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा एक बार फिर से अपनी पॉपुलर एमपीवी लाइन-अप को अपडेट करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी ने नई बोलेरो नियो (Mahindra Bolero) को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा है और ये मॉडल लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रही है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी ऑफिशियली घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसके फीचर्स और लुक्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि SUV प्रेमियों को एक बार फिर दिल जीतने वाली गाड़ी मिलने वाली है। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटLED हेडलैंप और नया डिजाइन: Thar से मिलती-जुलती झलक न्यू बोलेरो नियो में इस बार राउंड शेप वाले एलईडी हेडलैंप्स दिए जाएंगे, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न लुक देते हैं। साथ ही C-शेप की LED DRLs भी देखने को मिल सकती हैं।...