बक्सर, जुलाई 12 -- कार्रवाई 1100 पीस अफिसर च्वाइस विदेशी शराब की टेट्रा पैक मिली पुलिस ने चालक सहित कुल तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया फोटो संख्या- 12, कैप्सन- शनिवार को चौसा चेकपोस्ट पर शराब के साथ गिरफ्तार किए गए धंधेबाज। चौसा, एक संवाददाता। उत्पाद पुलिस ने शनिवार को चौसा गाजीपुर मार्ग पर यादव मोड़ के पास स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाते हुए एक बोलेरो से काफी मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने चालक सहित कुल तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यूपी की तरफ से आ रही एक बोलेरो की जांच किये जाने पर उसमे कई जगहों पर छिपाकर रखी गई 180 एम एल की 1100 पीस अफिसर च्वाइस विदेशी शराब की टेट्रा पैक मिली। इसकी कुल मात्रा 198 लीटर है। इस बोलेरो चालक सहित कुल तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों में ...