प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी-रानीगंज मार्ग पर पूरे बोधराम स्थित पेट्रोल पंप पर बोलेरो चालक ने डीजल भरने के लिए सेल्समैन को कहा। आरोप है कि डीजल की जगह उसके टैंक में पानी भर दिया गया। बोलेरो आगे जाकर बंद हो गई। स्टार्ट न होने पर मैकेनिक बुलाया गया तो टैंक में डीजल के स्थान पर पानी निकला। पीड़ित शिकायत लेकर पंप पर गया तो वहां मौजूद सेल्समैन और कर्मचारी उसके साथ मारपीट करने लगे। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। इसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया। इलाके के सुखऊ दुबौली के रहने वाले शिव शंकर यादव अपनी बोलेरो गाड़ी से तहसील मुख्यालय गया था। वापसी के दौरान ईंधन कम होने के कारण पूरे बोधराम (मैनहा) गांव में स्थित एक पंप पर डीजल डलवाया। थोड़ा आगे गया तो उसकी बोलेरो बंद हो गई। काफी प्रयास के बाद जब स्टार्ट नहीं हुई त...