गढ़वा, सितम्बर 19 -- केतार, प्रतिनिधि। थानांर्तत क्षेत्र मायर गांव निवासी मुनीत सिंह खरवार की 60 वर्षीया पत्नी बचिया देवी और एक अन्य युवक की मौत भवनाथपुर-खरौंधी मार्ग पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। परिजनों ने बताया कि बचिया अपने नाती और उसका एक दोस्त 30 वर्षीय विनय सिंह के साथ खरौंधी थानांतर्गत कोसलीबार गांव स्थित अपनी बेटी के घर जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। घटना में बाइक चला रहा युवक व बचिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं महिला और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतका बचिया का नाती मनीष बाल-बाल बच गया। घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों को अस्पताल लाया। जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दि...