गिरडीह, दिसम्बर 21 -- खोरीमहुआ। जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग अंतर्गत धनवार थाना क्षेत्र के चितरडीह खोरीमहुआ ग्राम में शनिवार को बोलेरो और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक समेत वाहन में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के खेसमी नावाडीह निवासी मो. अख्तर अंसारी (23 वर्ष), पिता स्व. इब्राहिम मियां के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक (संख्या जेएच 11 एयू 3833) से तेलोडीह गिरिडीह से अपने घर खेसमी नावाडीह लौट रहा था। इसी दौरान चित्तरडीह खोरीमहुआ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। बोलेरो का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका, हालांकि वाहन पर "ऑन ड्यूटी रेलवे" लिखा हुआ बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि युव...