मोतिहारी, जनवरी 24 -- पताही। पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव से एक बोलेरो को जप्त किया है। उक्त बोलेरो से 838 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के गोनाही निवासी संजय राय के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि छापेमारी कर उक्त शराब लदे बोलेरो को शराब की बड़ी खेप के साथ जप्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...