कौशाम्बी, जून 5 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावां मोड़ के समीप गुरुवार शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। चरवा थाना क्षेत्र के गोगवा गोगही (पंसौर) गांव निवासी 62 वर्षीय गन्ना यादव पुत्र जगमोहन किसानी करते थे। गुरुवार की शाम वह किसी काम से साइकिल लेकर मूरतगंज गए थे। बलिहावां मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आई बोलेरो ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध सड़क पर गिर गए। इस दौरान बोलेरो उनको रौंदते हुए गुजर गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बोलेरो व उसके चालक की तलाश कर रही ...