महाराजगंज, अगस्त 6 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा के पास बाइक से जा रहे एक दंपति को बोलेरो ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फरेंदा के पास बाइक से फरेंदा की तरफ आ रहे मोहनापुर थाना पुरंदरपुर निवासी मुन्ना सिंह (45) और उनकी पत्नी शीला सिंह को पीछे से एक बोलोरो ने ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी दोनों गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उनको मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुंचने के बाद मुन्ना सिंह ...