कन्नौज, दिसम्बर 6 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस-वे अंडरपास के निकट तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शनिवार देर शाम बोलेरो चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव तिजू नगला निवासी श्रीकृष्ण पुत्र बाबूराम ने बताया कि उनका भाई सत्यराम 29 नवंबर को बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान भीखमपुर गांव के पास एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास तेज गति से आ रही बोलेरो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सत्यराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी तालग्राम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज जारी है। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार...