प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- कुंडा, संवाददाता । रिश्तेदार संग बाइक से मंदिर दर्शन करने जा रहे युवकों की बाइक में बेकाबू बोलेरो ने टक्कर मार दी। बाइक बोलेरो में फंसी तो चालक उसे कुछ दूर तक घसीटा, जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घटना देख आसपास के लोग दौड़े तो चालक बोलोरो छोड़कर भाग निकला। लोगों ने उसमें तोड़फोड़ कर दी। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कमालापुर शृंग्वेरपुर गांव निवासी जय प्रकाश का 22 वर्षीय बेटा नमन मिश्रा अपने रिश्तेदार के घर कुंडा इलाके के कालूराम का पुरवा बानेमऊ गांव निवासी रामानुज मिश्रा के घर आया था। मंगलवार देर शाम रामानुज मिश्रा का 25 वर्षीय बेटा वात्सल्य मिश्रा रिश्तेदार नमन मिश्रा के साथ बाइक से बाबा हौदेश्वर नाथ धाम दर्शन पूजन करने जा रहा था। जैसे ही वह कुंडा हौदेश्वर नाथ रोड पर बानेमऊ प्राथमिक विद्यालय के ...