मुजफ्फरपुर, फरवरी 8 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित मझौली चौक के समीप शनिवार की सुबह बोलेरो ने पिकअप वैन में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें बोलेरो सवार सुपौल जिले के प्रतापगंज थाने के रायविशुनपुर मझौआ निवासी मनोज कुमार दास की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मधेपुरा जिले के परसा निवासी ललन कुमार व अमरजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन परसा ले गए। बोलेरो पर महिला सहित छह लोग सवार थे। हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया। मनोज का भतीजा मनीष कुमार दास ने पुलिस को बताया कि सूचना पर वे लोग तीन घंटे बाद बोचहां पह...