सिद्धार्थ, मई 13 -- शोहरतगढ़। नेशनल हाईवे के मड़वा चौराहा से आगे पेट्रोल पंप के पास रविवार रात बोलेरो से दो बाइक सवार टकरा गए। दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी शोहरतगढ़ पर इलाज के लिये पहुंचाया गया। एक युवक के पैर की हड्डी टूट जाने पर चिकत्सिक ने मेडिकल कालेज भेज दिया। दो घायलों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने बोलेरो व चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाक्षेत्र पिपरपतिया निवासी दिनेश यादव शोहरतगढ़ से सामान खरीदकर वापस बानगंगा की तरफ जा रहे थे कि मड़वा चौराहा के बानगंगा की तरफ से तेजगति से आ रहे बोलेरो चालक ने उसकी व एक अन्य बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में दो युवकों को ज्यादा चोट आई। एक बाइक सवार जो कठेला समय माता थानाक्षेत्र बहसिया का निवासी है उसे भी चोट आई है। थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा क...