लखनऊ, नवम्बर 26 -- इटौंजा,संवाददाता। हाईवे पर बुधवार शाम बोलेरो ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। दूसरी बाइक पर बैठे पति, पत्नी और पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर यादव ढाबा के निकट लोहारन पुरवा गांव निवासी प्रकाश और उनके भाई पप्पू इटौंजा से बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रकाश की मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि पप्पू घायल हो गया। टक्कर के बाद भागने के चक्कर में बोलेरो चालक ने दूसरी बाइक में भी टक्कर मार दी। जिससे कल्याणपुर निवासी अजय,उनके पिता सनेही और पत्नी अनीता घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इटौंजा पुलिस ने घायलों को रामसागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती...