बाराबंकी, अक्टूबर 12 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह खरसतिया गांव के पास लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पार कर वृद्ध किसान को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। इसी हादसे में बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को आनन-फानन सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा: खरसतिया गांव निवासी रज्जब अली (60) रविवार की सुबह खेत गए थे। वह खेत से वापस लौटने के दौरान गांव के पास ही लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पार कर रहे थे। इसी दौरान इन्हौंना कस्बा की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने इन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर रोते ...