गाजीपुर, नवम्बर 18 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बरेसर थाना क्षेत्र के जहूराबाद गंगौली तिराहे से कुछ दूरी मोड़ पर मंगलवार तेज रफ्तार बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। हादसे में 65 वर्षीय विमला देवी की मौत हो गई। जबकि ई- रिक्शा चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुकहा गांव निवासी गोपीचंद गुप्ता, पत्नी विमला देवी और बरेसर थाना के खारा निवासी चंद्रवती देवी एक ई-रिक्शा पर बैठकर गंगौली की ओर से जा रहे थे। ई-रिक्शा कासिमाबाद कोतवाली के सोनबरसा गांव निवासी सतीश चौहान चला रहे थे। तिराहे से कुछ दूरी से आगे बढ़े तभी मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। हादसे में चालक सतीश चौहान, चंद्रवती द...