देवरिया, फरवरी 2 -- तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। कंचनपुर सवारी छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे ई-रिक्शा को बोलेरो ने ठोकर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी तरकुलवा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी प्रहलाद प्रसाद (45) जीवकोपार्जन हेतु ई रिक्शा चलाते हैं । शनिवार की देर शाम सवारी छोड़कर कंचनपुर चौराहे से वापस अपने घर आ रहे थे कि रतनपुर चौराहे पर सामने से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दिया,जिससे उनका ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...