संतकबीरनगर, मई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की रात नगर पंचायत बेलहर कला के मुख्य सड़क पर खड़ी एक बोलेरो वाहन अज्ञात चोर उठा ले गए। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। चोरी गई बोलेरो वाहन मालिक अशोक कुमार गुप्ता, पुत्र रामधनी, निवासी जंगल बेलहर ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। वाहन मालिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बोलेरो बेलहर नगर पंचायत क्षेत्र से बखिरा, घघसरा, तक जाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन उसके आगे सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है। बेलहर क्षेत्र में यह पहली चोरी की घटना नहीं है। पूर्व में भी बोलोरो और पिकअप वाहन चोरी की घटनाएं सामन...