फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- थाना उत्तर क्षेत्र में बाइक को बचाने के प्रयास में तेज गति से आ रही बोलेरो असंतुलित होकर नाले में गिर गई। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। नाले में फंसे बोलेरो सवारों को बाहर निकाला। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। झील की पुलिया के समीप एक बोलेरो तेज गति से आ रही थी। उसी दौरान सामने से एक गलत दिशा से एक मोटर साइकिल आ गई। अचानक बाइक सामने आने पर बोलेरो चालक हड़बड़ा गया। बाइक को बचाने के प्रयास में उसने गाड़ी को नाले की तरफ मोड़ दिया। गाड़ी असंतुलित होकर नाले में जा गिरी। बोलेरो के नाले में गिरते ही वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। गाड़ी को बाहर निकलवाया। दो लोग सवार थे। उनके कोई चोट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...