सोनभद्र, जून 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर-नौगढ़ मार्ग पर एक डेयरी के समीप गुरुवार की शाम बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रतहरा गांव निवासी 23 वर्षीय विजय कुमार पटेल पुत्र कमला अपने पत्नी 21 वर्षीय तन्नू को लेकर बाइक से ससुराल जा रहा था। इस बीच नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर मधुपुर के पास स्थित एक डेयरी के समीप सामने से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते बोलेरो चालक ने ब्रेक मारा, लेकिन फिसलन के चलते वाहन नहीं रूका। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर बोलेरो चढ़ गया। सूचना के ब...