मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव के पास सोमवार सुबह बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों कपसौर गांव में ही पुट्टी और पेंटिंग करने जा रहे थे। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के शादी बनकट गांव निवासी 30 वर्षीय इजराइल पुत्र मोइनुद्दीन पुट्टी और पेंटिंग का कार्य करता था। सुबह गांव निवासी अपने फुफेरे भाई के पुत्र 27 वर्षीय इंजमाम पुत्र मैनुद्दीन के साथ घर से निकले। इंजमाम भी उनके साथ ही काम करता था। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कपसौर गांव किसी के मकान में पुट्टी और पेंटिंग करने जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही कपसौर गांव के पास पहुंचे, तभी एक बोलेरो वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आने से बाइक स...