सोनभद्र, अप्रैल 24 -- सोनभद्र, हिटी। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी गांव के समीप राबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल 50 वर्षीय राजनारायण मिश्रा निवासी अमोखर घोरावल तथा उनके साथ बैठे 46 वर्षीय शेष कुमार निवासी महांव घोरावल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वे बाइक से राबर्ट्सगंज आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...