सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- दुद्धी। स्थानीय कस्बे के स्टेशन मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर रीवा-रांची मार्ग पर मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार गर्भवती महिला घायल हो गई। बाइक सवार बीड़र से दुद्धी की तरफ जा रहे थे। बाइक चला रहे श्रीराम ने बताया कि वह अपनी साली 19 वर्षीय चांदनी और उसके पति सूरज कुमार निवासी सलैयाडीह थाना कोन को बाइक पर बैठाकर बीड़र गांव से दुद्धी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे तीन माह की गर्भवती चांदनी घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...