बेगुसराय, जुलाई 12 -- मंझौल, एक संवाददाता। बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाईवे-55 पर शनिवार को रजिस्ट्री ऑफिस मंझौल के पास बोलेरो की ठोकर से चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ निवासी बाइक सवार शिक्षक सुरेश पासवान जख्मी हो गए। जख्मी शिक्षक को पुलिस ने ई-रिक्शा से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में भर्ती कराया। जख्मी शिक्षक ने बताया कि शनिवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह बाइक से अपने घर करोड़ खांजहांपुर जा रहे थे। रजिस्ट्री ऑफिस मंझौल के पास विपरीत दिशा से आ रही बस से ओवरटेक करने के क्रम में बोलेरो ने रॉन्ग साइड जाकर मेरी बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी तथा मैं जख्मी होकर रोड पर गिर गया। सूचना मिलने पर मंझौल थाना के एसआई मृत्युंजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर अस्पताल भेजा। घटनास्थल के पास से एक कार एवं दुर्घटनाग्रस्त ...