देवरिया, नवम्बर 20 -- रामलक्षन, हिन्दुस्तान संवाद। बोलेरो की ठोकर से एक बाइक सवार भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। मामा और भांजे बाइक से कुशीनगर जनपद के हाटा अपने एक रिश्तेदार को देखने को जा रहे थे। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर कोल्हुआ गांव का रहने वाला नीरज पासवान (22) पुत्र जयप्रकाश पासवान के मौकी के लड़के का तबिखत खराब है। इलाज के लिए उसे कुशीनगर के हाटा में हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को नीरज अपने मामा रुद्रपुर नगर के मल्लह टोली वार्ड के रहने वाले आकाश पासवान पुत्र नेबूलाल के साथ देखने के लिए जा रहा था। अभी रामलक्षन चौकी क्षेत्र के रैश्री मोड़ पहुंच था। इसी बीच गौरीबाजार की ओर से आ रही एक बोलेरो ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया। जिससे मामा भांजा गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गए। जब तक आसपास...