गोरखपुर, नवम्बर 6 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मजनू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी जंगल कौड़िया भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायलों की पहचान दीपक विश्वकर्मा पुत्र नंदलाल विश्वकर्मा निवासी धर्मपुर, थाना पीपीगंज और प्रदीप पुत्र रामधनी निवासी बासी, सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। दोनों धर्मपुर से मजनू चौराहा रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी बोलेरो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। बोलेरो चालक शैलेंद्र पुत्र रामबेलास निवासी भिटी, थाना पीपीगंज को पुलिस ने वाहन सहित हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...