बस्ती, सितम्बर 29 -- नगर बाजार (बस्ती)। बस्ती-कलवारी मार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के झिरझिरवा पुल के पास रविवार को बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जा रहा है कि कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला गांव निवासी अंगद (30) और विशाल (25) एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे। झिरझिरवा पुल के पास सामने से आ रही बोलेरो ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अंगद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थानेदार नगर विश्व मोहन राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...