कुशीनगर, फरवरी 15 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भुजौली बुजुर्ग में बाइक से ससुराल जा रहे पति-पत्नी को एक बोलेरो ने जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घायल पत्नी को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इनके परिवार में चीत्कार मच गई है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुदलापुर बहेलिया निवासी बन्धु भारती के इकलौते पुत्र नितेश उर्फ श्यामलाल (20) की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व खड्डा थाना क्षेत्र के ही ग्राम हथिया निवासी निशा से हुई थी। लोगों के अनुसार नितेश शुक्रवार की दोपहर में पत्नी निशा के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। भुजौली बु...