लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- -हादसे में जख्मी एक युवक की अस्पताल में मौत, साथी का चल रहा इलाज ईसानगर,संवाददाता। ईसानगर-सिसैया रोड पर इमलिया चौराहे पर बोलेरो की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का टायर फट गया। टक्कर मारकर भागे सवार सिसैया चौराहे पर बोलेरो छोड़कर भाग गए। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को परिजन निजी वाहन से लेकर अस्पताल भागे। इसी बीच गंभीर रूप से जख्मी राजू मिश्र (28) की मौत हो गई। शनिवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे इमलिया गांव के रहने वाले राजू मिश्रा पुत्र संतराम और हरनाम पुत्र रामादल सेन सिसैया की ओर से बाइक से इमलिया गांव स्थित अपने घर आ रहे थे। हाईवे से घर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ने उनको टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थोड़ी दूर...