कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र में मोअज्जमपुर गांव के समीप शनिवार सुबह तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि, साथ रहा उसका पति बाल-बाल बच गया। दंपती इलाज के लिए कल्यानपुर जा रहे थे। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के ईसीपुर गांव की 32 वर्षीय मीना देवी गृहणी थी। पिछले दिनों उसके पैर में मोच आ गई थी। शनिवार की सुबह वह अपने पति रामराज पाल के साथ बाइक से पैर बैठवाने कोखराज के कल्यानपुर जा रही थी। मोअज्जमपुर गांव के समीप पीछे से आई बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला छिटककर सड़क पर गिर गई। इस दौरान बोलेरो उसे रौंदते हुए गुजर गई। जिससे मौके पर ही उसकी सांस थम गईं। हादसे में महिला का पति बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की सूचना के बाद पहुंची ...