आजमगढ़, सितम्बर 19 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर गांव के पास गुरुवार की शाम बोलेरो की टक्कर से बुलेट सवार बीमा एजेंट की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में शिक्षक घायल हो गए। सड़क पर गिरने के बाद बोलेरो चालक ने गाड़ी बैक कर बीमा एजेंट को कुचल दिया। इसके बाद फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव निवासी 45 वर्षीय मुकेश अस्थाना वाराणसी में परिवार के साथ रहते थे। एक बीमा कंपनी में एजेंट थे। गुरुवार की सुबह ही घर आए थे। शाम को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चकसिकठी नयापूरा निवासी 43 वर्षीय सोभित यादव के साथ बुलेट से शहर की ओर जा रहे थे। कुकुड़ीपुर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर बुलेट सवार...