बांदा, नवम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता गिरंवा थाना क्षेत्र के शिवहद गांव के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सास और दामाद की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पीछे से आ रही एक अन्य मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त बाइक से जा भिड़ी। इसमें जीजा और साले गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों को कानपुर रेफर कर दिया। जीजा-साले की हालत गंभीर बताई जा रही है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी 35 वर्षीय ओमप्रकाश अपनी ससुराल गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव से सोमवार शाम 72 वर्षीय सास रुकमिनिया को बाइक से लेकर गांव लौट रहा था। अभी वे गिरंवा थाना क्षेत्र के शिवहद गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ओमप्...