कन्नौज, अप्रैल 30 -- कन्नौज। संयोगिता मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार लाइनमैन सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पीड़ित ने आरोपित बोलेरो चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पैदाबाद निवासी राजा बाबू पुत्र होरीलाल विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात है। 27 अप्रैल की दोपहर वह अपने साथी सुनील पुत्र रतीराम निवासी खाड़े देवर गुरसहायगंज के साथ बाइक पर सवार होकर संयोगिता मार्ग होते हुए गोवर्धनी तिराहे की ओर जा रहा था। इस दौरान गंगापुरवा के निकट पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रही बेकाबू बोलेरो कार ने उसकी बाइ...