मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर/कुढ़नी, हिटी। कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया गांव स्थित ओवरब्रिज के समीप गुरुवार को बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वैशाली जिले के बेलसर थाने के बेलसर निवासी यदु पासवान की पत्नी विभा देवी (50) की मौत हो गई। वहीं, विभा देवी का पुत्र गुड्डू कुमार और नाती बाल-बाल बच गया। घटना के बाद बोलेरो लेकर चालक भाग गया। आनन-फानन में पुत्र ने स्थानीय लोगों की मदद से विभा देवी को ऑटो पर लादकर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुड्डू कुमार ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि वह बाइक से मां और भांजा के साथ मोहमदपुर बहन के घर जा रहा था। बलिया गांव के समीप पीछे से बोलेरो ने बाइक में...