मैनपुरी, जून 19 -- करहल-सिरसागंज मार्ग पर बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला भी घायल हुई है। बाइक सवार फिरोजाबाद से कस्बा करहल जा रहे थे। ग्राम बझेरा के पुल के निकट ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बुधवार देर रात की है। फिरोजाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीरामगढ़ी निवासी 25 वर्षीय आकाश अपने भाई राहुल और भाभी लक्ष्मी को लेकर बाइक से करहल जा रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर करहल सिरसागंज मार्ग पर बझेरा पुल के निकट पहुंचा तभी बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे आकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा राहुल ने सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। राहुल की पत्नी लक्ष्मी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सैफई पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया और शवों को ...