संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के थाना के बड़गो चकिया, बसवारी गांव में बोलेरो व बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा पुलिस के अनुसार पीआरवी को सूचना मिली कि बड़गो चकिया, बसवारीगांव के पास एक बोलेरो व एक बाइक में एक्सीडेंट हो गया है। दुर्घटना में मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई है। सूचना पर चौकी प्रभारी बसवारीगांव अवधेश यादव मौके पर पहुंचे। एक मोटरसाइकिल व बोलेरो में टक्कर हो गई है। सड़क किनारे पड़े मोटर साइकिल सवार दो लोगों को सीएचसी हैंसर बाजार भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने मौत होने की पुष्टि कर दी। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बोलेरो का चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...