संभल, नवम्बर 4 -- चन्दौसी। थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बेरनी में सोमवार सुबह दस बजे एक बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुड्डू सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी गांव बरा सिरसा थाना अलीगंज जनपद बरेली एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। युवक सोमवार की सुबह अपनी बाइक से संभल प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने के लिए जा रहा रहा था। बोलेरो कुढ़फतेहगढ़ मार्ग की ओर जा रही थी। गांव बेरनी के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को एम्बुलेंस से चंदौसी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिय...