आगरा, अप्रैल 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गंजडुंडवारा ढपाली बाईपास के निकट सोमवार की रात करीब 11 बजे अनियंत्रित बोलेरो ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल टूट गया। पोल गिरते ही आपूर्ति ठप हो गई। रातभर बिजली नहीं आने की वजह से लोग परेशान हाल रहे। सुबह विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे और दोपहर तक बदलने का कार्य किया गया। करीब 13 घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बोलेरो की टक्कर से सोमवार देररात बिजली का पोल टूट गया और बिजली तार नीचे गिर गए। इसके चलते कस्बे में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बिजली न आने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में पंखे-कूलर न चलने की वजह से लोगों को नींद तक नहीं आई। सुबह लोगों को पेयजल, मोबाइल चार्जिंग व दूसरी समस्या से जूझना पड़ा। लोगों को दूर लगे हैंडपंपों से पानी लान...