प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ बेंती से बेटा, बेटी संग बाइक से घुइसरनाथ धाम आ रहे दंपती को धाम से 300 मीटर पहले सामने से आई बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे दंपती और बेटी घायल हो गए। जबकि दो साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। बच्चे की मां को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। पुरनेमऊ बेंती गांव निवासी 35 वर्षीय लल्लन पाल सोमवार सुबह, 32 वर्षीय पत्नी कविता, पांच वर्षीय बेटी लवी और दो वर्षीय बेटे अरु के साथ बाइक से सांगीपुर के घुइसरनाथ धाम दर्शन करने आ रहे थे। करीब नौ बजे धाम से करीब 300 मीटर पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक भाग निकला। सभी को लालगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां बेटे अरु को मृ...