देवघर, अगस्त 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर-दुमका मुख्य सड़क मोहनपुर थाना क्षेत्र के टाटा शोरूम के समीप बुधवार दोपहर में एक बोलेरो वाहन चालक ने लापरवाही से टोटो को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार मां-बेटी घायल हो गईं। घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस सेवा 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वार्ड में भर्ती कर लिया। घायल महिलाओं दुमका जिला के जामा थाना अंतर्गत दलाही गांव निवासी विशेश्वर्या देवी और उनकी बेटी मंजू देवी है। घायल विशेश्वर्या देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ देवघर के एक नीजि अस्पताल से समधिन के घर मोहनपुर थाना के ठाढ़ीयारा गांव जा रही थीं। इसी दौरान टाटा शोरूम के पास पीछे से आ रही बोलेर...