कन्नौज, दिसम्बर 17 -- तालग्राम, संवाददाता। खेत पर काम कर रहे पिता को खाना देकर घर लौट रही चार वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बुधवार को मामले में बच्ची के बाबा की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर निवासी वेदराम पुत्र गया प्रसाद ने बताया कि 10 दिसंबर की दोपहर उनकी चार वर्षीय नातिन प्राची खेत पर गए अपने पिता को खाना देकर घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान गांव के पास तेज गति से आ रही बोलेरो के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में प्राची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां बच्ची का...