कौशाम्बी, मई 1 -- पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव के समीप गुरुवार की शाम विपरीत दिशा से आई बोलेरो ने अप्पे में टक्कर मार दी। हादसे में अप्पे सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पति व अप्पे चालक घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पइंसा के जेहिदपुर गांव की 26 वर्षीय सविता देवी गुरुवार की शाम अपने पति महेश कुमार के साथ अप्पे पर सवार होकर किसी काम से सिराथू जा रही थी। अफजलपुर वारी गांव के समीप सामने से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने अप्पे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार लगी कि सविता की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पति व अप्पे चालक रिजवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची यूपी-112 पुलिस ने तीनों को पीआरवी से ही मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहा...