दुमका, नवम्बर 14 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत कुलकुलीडंगाल मार्ग पर सरसाजोल नदी के समीप तीखा मोड़ पर बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई। मृतक की पहचान सरसाजोल के कपड़ा व्यापारी साधन मंडल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार साधन मंडल सरसाजोल स्थित अपने घर से सरसाजोल नदी पुल पार कर पलासी होते हुए शिकारीपाड़ा की ओर जा रहे थे कि नदी के समीप बोलेरो से बाइक में टक्कर हो गई और व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क निर्माण कम्पनी के कर्मियों को बंधक बनाकर गांव में बैठाए रखा। घटना की सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित लकड़ा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के चंगुल से रोड निर्माण कम्पनी के कर्मियों को छुड़वाया। ग्रामीणों को काफी सम...