बलिया, जून 24 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क किनारे खेल रहे मासूम को सोमवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौद दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा और स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के काफी प्रयास के बाद चार घंटे तक चला जाम समाप्त हो सका। इलाके के हालपुर निवासी अंजनी साहनी का मकान बांसडीह-मनियर मार्ग के किनारे स्थित है। सोमवार को अंजनी का छह साल का बेटा आयुष घर के सामने खेल रहा था। इस दौरान मनियर की ओर से आ रही बेलेरो ने बच्चे को रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया तथा ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। हादसे से नाराज लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर दिया। ...