गंगापार, फरवरी 17 -- शहर जाने के लिए साधन के पास जा रहे दो मदरसा छात्र अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आ गए। घटना में दोनों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके गंभीर से घायल एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना एक मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सरायममरेज थाना क्षेत्र के थानापुर बीबीपुर गांव निवासी समशेर पुत्र मो कुद्दूस व सरायइनायत के हनुमानगंज गांव निवासी मो रेहान पुत्र मो कलाम मदरसा नाफे उल उलूम अंजना सैदाबाद के छात्र हैं। सोमवार सुबह दोनों शहर जाने के लिए निकले थे। सैदाबाद चौराहे पर साधन पकड़ने के लिए पैदल जा रहे थे। पश्चिम बंगाल से कु...