सोनभद्र, अप्रैल 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी गांव में गुरुवार की सुबह बोलेरो और कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से ईट पत्थर चलने लगे। इस घटना में बोलेरो चालक घायल हो गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव निवासी लगभग 25 वर्षीय सनी बोलेरो से लोढ़ी स्थित मोबाइल टावर पर जा रहे थे। लोढ़ी टावर के समीप आगे जा रही कार के चालक ने अचानक बे्रक लगा दिया। इससे बोलेरो कार से टकरा गई। इसके बाद कार में सवार लोग नीचे उतरे और बोलेरों में सवार लोगों से मारपीट शुरु कर दिए। देखते ही देखते दोनोंे पक्षों में ईट पत्थर चलने लगे। इस घटना में बोलेरो चालक सनी घायल हो गया। सनी के परिजनों ने उसका जिला अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद राबर्ट्सगंज कोतवाली में जाकर घटना की तहरीर दी।

हिंद...